तुम बढे हो जिसे भूल
वो फिर आगे मिल जाएँगी
ये फफूंदीया है जिंदगी की
जहां लगी वहाँ सडायेंगी
है पुकारती लाखो चीखे जिसे सन्नाटो में
तुम उन्हें अपनी खुशियों में सुनोगे
उजाले भी अंधेरे के आगोश में होंगे
तुम कहाँ? कैसे? किसके सामने चीखोगे ?
न भीष्म मिलेंगे न द्रोंण ना भीम का साथ होगा
फफूंदीया लग गयी दिलो में तो
हाथ मिलाने को हाथ ना होगा
ये चेहरा भी तुम्हारी पहचान नहीं होगा
बिलबिलाती दुश्बारियो में
अभी बढ़ के रोक लो फफूंदी
बढती तुम्हारे आँगन की क्यारियों में .
शैलेन्द्र ऋषि
वो फिर आगे मिल जाएँगी
ये फफूंदीया है जिंदगी की
जहां लगी वहाँ सडायेंगी
है पुकारती लाखो चीखे जिसे सन्नाटो में
तुम उन्हें अपनी खुशियों में सुनोगे
उजाले भी अंधेरे के आगोश में होंगे
तुम कहाँ? कैसे? किसके सामने चीखोगे ?
न भीष्म मिलेंगे न द्रोंण ना भीम का साथ होगा
फफूंदीया लग गयी दिलो में तो
हाथ मिलाने को हाथ ना होगा
ये चेहरा भी तुम्हारी पहचान नहीं होगा
बिलबिलाती दुश्बारियो में
अभी बढ़ के रोक लो फफूंदी
बढती तुम्हारे आँगन की क्यारियों में .
शैलेन्द्र ऋषि
Very Nice... Good going bro...
जवाब देंहटाएं